बुलंदशहर. योगी सरकार के बेलगाम पुलिस का खौफनाक चेहरा सामने आया है. पुलिस वालों ने घर में घुसकर लात-घूसों से युवक को जानवरों की तरह पीटा. पुलिस की बर्बरता का वीडियो वहां मौजूद युवक की बेटी ने रिकार्ड कर लिया. जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. अब इस पूरे मामले में पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- कोचिंग की आड़ में हवस की क्लासः छात्रा को देख शिक्षक की डोली नियत, बहला-फुसलाकर मिटाई जिस्म की भूख, फिर ऐसे खुली कांड की पोल…

बता दें कि पूरा मामला रामघाट का है. जहां पुलिस ने एक युवक के साथ बेरहमी से पिटाई की. युवक का आरोप है कि उसका और उसकी बीवी का किसी बात को लेकर घर के अंदर विवाद हो रहा था. जिसे सुनकर वहां मौजूद 3 पुलिस वाले घर में गाली देते घुसे और बिना कुछ जाने सीधा पीटना शुरू कर दिया. जिसका वीडियो पीड़ित के बेटी ने बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को बुलाकर मेडिकल कराया.

इसे भी पढ़ें- मेरे बैग में बम है… यात्री के चिल्लाते ही एयरपोर्ट में मचा हड़कंप, जवान जांच करने पहुंचे तो…

वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पीड़ित की बेटी ने पुलिस से आकर शिकायत की थी कि उसके माता-पिता की लड़ाई हो रही है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घर पहुंची और युवक को समझाने की कोशिश की. लेकिन वह समझने की बजाय पुलिस के साथ बदसलूकी करने लगा था. युवक घटना के वक्त नशे में था, इसलिए उसका मेडिकल कराया.