MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वहीं बेमौसम बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में अगले चार दिन तक बारिश की संभावना है। आज सोमवार को 11 जिलों में ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान कई जिलों में लू का भी अलर्ट है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में गर्मी का असर देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, कटनी, शहडोल और उमरिया में ओले गिरने का अलर्ट है। वहीं सागर, सिंगरौली, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास में गरज-चमक और बूंदाबांदी होने की संभावना है। प्रदेश में 29-30 अप्रैल और 1 मई को बारिश का दौर बना रहेगा। इसी दौरान लू और तेज गर्मी का असर भी देखने को मिल सकता है। ग्वालियर-चंबल संभाग में दिन में लू और रात में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

ये भी पढ़ें: MP में मौसम का मिजाज बदलाः शहडोल में हुई बारिश, भीषण गर्मी से मिली राहत, किसानों की चिंता बढ़ी

नौगांव में 10 डिग्री लुढ़का पारा

रविवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा, सागर, सिवनी, दमोह, मंडला, डिंडोरी, विदिशा, नरसिंहपुर और उमरिया समेत कई जिलों में बारिश हुई। बूंदाबांदी से तामपान में गिरावट आई है। छतरपुर जिले के नौगांव में पारा 10 डिग्री तक लुढ़क गया। शनिवार को तापमान 43 डिग्री था, जो रविवार को 33 डिग्री पर आ गया। सीधी में 6 डिग्री, खजुराहो में 4.2 डिग्री, छिंदवाड़ा में 4 डिग्री, मलाजखंड में 3.4 डिग्री और सिवनी में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें: आसमान से बरसी मौत: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 युवक की गई जान, इधर ओलावृष्टि से किसानों की बढ़ी चिंता

रतलाम सबसे गर्म रहा

रविवार को रतलाम जिला सबसे गर्म रहा, यहां दिन का तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुना में 41.6 डिग्री, धार-खरगोन में 41.2 डिग्री, नरसिंहपुर में 41 डिग्री, खंडवा में 40.5 डिग्री, टीकमगढ़ में 40.2 डिग्री और शिवपुरी में पारा 40 डिग्री रहा। उज्जैन में 41 डिग्री, ग्वालियर में 40.2 डिग्री, इंदौर में 40.4 डिग्री, भोपाल में 39.2 डिग्री और जबलपुर में 37.5 डिग्री दर्ज किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H