Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शनिवार को कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार, मई के पहले सप्ताह में आंधी, तूफान और बारिश के चलते तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

श्रीगंगानगर में धूल भरी आंधी का असर
बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और हल्की बारिश हुई। श्रीगंगानगर जिले में धूल भरी आंधी चली, जबकि वनस्थली (टोंक) और डीडवाना (नागौर) में सर्वाधिक 1.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस दौरान बाड़मेर में सबसे अधिक 43.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक रहा। वहीं, फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मुख्य शहरों का तापमान
रविवार को प्रमुख शहरों में तापमान इस प्रकार रहा:
- अजमेर: 39.8°C
- अलवर: 40.1°C
- जयपुर: 39.5°C
- सीकर: 38.5°C
- कोटा: 42.1°C
- चित्तौड़गढ़: 42.8°C
- बाड़मेर: 43.9°C
- जैसलमेर: 43.5°C
- जोधपुर: 41.3°C
- बीकानेर: 43.2°C
- चूरू: 41.3°C
- श्रीगंगानगर: 43.5°C
- माउंट आबू: 31.4°C
भीषण गर्मी का दौर 29-30 अप्रैल को
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3-4 दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में तापमान 2-3 डिग्री बढ़ सकता है और अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। जोधपुर संभाग में आज से लू चलने की संभावना जताई गई है। 28-29 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में लू का प्रकोप और गर्म रातों की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, 29-30 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Arti Singh और Dipak Chauhan ने फिर रचाई शादी, त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा लिए सात फेरे …
- MP में मनाया जाएगा लाडली लक्ष्मी उत्सव: मोहन सरकार का बड़ा फैसला, एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम अभियान में होगा यह खास काम
- मौत का डरावना नजारा : बाइक ने ट्रक को मारी टक्कर, एक की गई जान, मंजर देख कांप उठे लोग
- Watch Video: ‘पुलिसवाला मुसलमान था, इसलिए…’ भोपाल की घटना पर भड़कीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत
- Bihar News: संदीपोत्सव 2025 रंगारंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन, चैंपियन ट्रॉफी विजेता बना गंगा हाउस