CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) आज तीन विभागों की बैक टू बैक बैठकें करेंगे। सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री निवास से कार रवाना होकर 11:25 बजे मंत्रालय, महानदी भवन पहुंचेंगे। इसके बाद 11:30 बजे गृह विभाग की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 12:00 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक होगी। 2:00 बजे से 3:30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। 3:30 बजे से 5:30 बजे तक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की समीक्षा बैठक होगी। 5:30 बजे मंत्रालय से रवाना होकर शाम 6:00 बजे मुख्यमंत्री विस्तार न्यूज के प्रथम स्थापना उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद 7:00 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे।

छत्तीसगढ़ के सभी रजिस्ट्री कार्यालय आज बंद

प्रदेशभर में सभी पंजीयन कार्यालय आज बंद रहेंगे. सोमवार को पूरे छत्तीसगढ़ में पंजीयन कार्य बंद रहेगा। रजिस्ट्री बंद रहने से प्रदेशभर में करीब 15,000 से अधिक लोगों को असुविधा होने की संभावना जताई जा रही है। पंजीयन विभाग ने अपॉइंटमेंट बुक करने वाले पक्षकारों को पहले ही मैसेज कर जानकारी दे दी है और नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति की बैठक आज

छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति की बैठक आज मंत्रालय महानदी भवन में दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वहीं, रविभवन व्यापारी संघ द्वारा आज आधे दिन का बाजार बंद रखा गया है।

रविभवन व्यापारी संघ का आधे दिन का बाज

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविभवन व्यापारी संघ आज दोपहर 1 बजे तक संपूर्ण सांकेतिक बंद का आह्वान किया है। दोपहर 1 बजे के बाद रविभवन ऑडिटोरियम में रायपुर के युवा व्यापारी सहित अन्य मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, जिसके बाद बाजार फिर से खोला जाएगा।

माहेश्वरी सभा के राजेश तापड़िया अध्यक्ष और आलोक बागड़ी महामंत्री निर्वाचित

रविवार को माहेश्वरी सभा की आमसभा माहेश्वरी भवन डूंडा में संपन्न हुई। भगवान शिव की पूजा-अर्चना के बाद माहेश्वरी भवन के नवनिर्मित तृतीय तल का लोकार्पण किया गया। निर्माण के मुख्य सहयोगी माँ चण्डी ट्रस्ट एवं मुरलीधर केला परिवार के हाथों लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। शॉल, दुपट्टा और पुष्पगुच्छ भेंट कर भवन निर्माण में सभी सहयोगियों का सम्मान किया गया। पूरे भवन में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लगभग 80 कक्ष, सात हजार वर्गफुट का हॉल, कांफ्रेंस हॉल, डाइनिंग हॉल, बड़ा रसोईघर, तीन लिफ्ट तथा लगभग 45,000 वर्गफुट का विशाल लॉन और व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था है। सभी समाज बंधुओं ने नवनिर्मित तृतीय तल का अवलोकन किया।

लोकार्पण एवं सम्मान समारोह के बाद चुनाव अधिकारी गोपाललाल जी राठी ने निर्विरोध चुनाव संपन्न होने और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें अध्यक्ष पद पर राजेश तापड़िया, उपाध्यक्ष शंकरलाल मोहता, महामंत्री आलोक बागड़ी, कोषाध्यक्ष राजकुमार राठी, सहमंत्री विष्णु सारडा एवं सहकोषाध्यक्ष संदीप मर्दा चुने गए। कार्यकारिणी में मनोज तापड़िया, श्रीगोपाल सारडा, राजेश राठी, शंकर डागा, सूर्यप्रकाश राठी, नवरत्न माहेश्वरी, दीपक डागा, जितेश मोहता, प्रसन्ना गट्टानी, राजू मूंदड़ा, दीपक लड्ढा एवं सुभाष राठी का चयन किया गया। मार्गदर्शक मंडल में गोकुलदास डागा, संपत काबरा, गोपाललाल राठी एवं कमल राठी रहेंगे।

समारोह में राष्ट्रीय महिला महामंत्री ज्योति राठी, राष्ट्रीय पदाधिकारी नारायण राठी, प्रदेश सभा के अध्यक्ष सुरेश मूंधड़ा एवं कृष्णा दम्मानी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में माहेश्वरी सभा के सदस्य मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल

छत्तीसगढ़ में फिर से मौसम ने करवट ली है। प्रदेश में तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। तेज गर्मी और व्याकुल करने वाली हवाओ से अब राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने आज बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। कुछ इलाकों में मेघगर्जन और अलवृष्टि हो सकती है। मौसम में इस बदलाव से अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट संभावित है। रविवार को सबसे ज्यादा गर्मी दुर्ग में पड़ी, यहां तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

खेल की खबरें


राष्ट्रीय फुटबॉल में छत्तीसगढ़ की बालिका टीम का शानदार प्रदर्शन

मणिपुर के इम्फाल में 15 से 21 अप्रैल तक आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की अंडर-19 बालिका फुटबॉल टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टीम ने राजस्थान, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, हालांकि केरला से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। टीम की दीपिका चौरका ने तीन गोल दागे और दूसरी सबसे बड़ी स्कोरर रहीं, जबकि गोलकीपर प्रिया जायसवाल ने कई शानदार बचाव किए। लौटने पर डौंडी में दोनों खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।

प्लेट कंबाइंड और रायपुर की आसान जीत

सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टी-20 टूर्नामेंट 2024-25 में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में प्लेट कंबाइंड ने दुर्ग को 9 विकेट से हराया। दुर्ग ने 18.4 ओवर में 136 रन बनाए, जबकि प्लेट कंबाइंड ने 12 ओवर में 137/1 रन बनाए। अमित यादव (80*) और राहुल नायक (48) चमके।

दूसरे मैच में रायपुर ने बिलासपुर ब्लू को 7 विकेट से हराया। बिलासपुर ब्लू ने 18.2 ओवर में 144 रन बनाए, रायपुर ने 15.1 ओवर में 146/3 रन बनाकर जीत हासिल की। अभिमन्यु सिंह (43) और आयुश पांडे (40) ने अहम योगदान दिया। प्लेट कंबाइंड और रायपुर ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत की।

दीपांशी और दिव्यांशु ने भारतीय तलवारबाजी टीम में अपनी जगह बनाई

भिलाई की दो प्रतिभाशाली तलवारबाज बहन दीपांशी और दिव्यांशु नेताम ने हल्द्वानी में 25-26 अप्रैल को हुए राष्ट्रीय तलवारबाजी चयन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाई। दीपांशी बाली में सीनियर एशियाई चैंपियनशिप (17-23 जून) और तिब्लिसी में विश्व चैंपियनशिप (22-30 जुलाई) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। दिव्यांशु ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ तलवारबाजी संघ ने दीपांशी को बधाई दी और इसे राज्य के लिए गौरव का क्षण बताया। दोनों बहनें अब राष्ट्रीय शिविर में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की तैयारी करेंगी।

रायपुर में आज के कार्यक्रम

नानी बाई रो मायरो

जिला अग्रवाल महिला संगठन रायपुर द्वारा भक्तिपूर्ण व संगीतमय ‘नानी बाई रो मायरो’ का आयोजन, अशोका रत्न कम्युनिटी हॉल में शाम 4 से 7 बजे तक।

श्रीराम कथा

प्रख्यात कथाकार आचार्य पं. युवराज पांडे अमलीपदर-गरियाबंद वाले की वाणी से श्रीराम कथा, पुलिस थाने के पास स्कूल ग्राउंड अमलेश्वर में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक।

शिव महापुराण कथा

कथावाचक हलधर नाथ योगी की वाणी से श्रीशिव महापुराण कथा, रामलीला चौक खम्हारडीह-शंकरनगर में अपरान्ह 3 से शाम 6 बजे तक।

समर कैंप

महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में समर कैंप, सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक।