Rajasthan News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश है। सभी राजनीतिक दल एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने भी हमले की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से आतंकियों और पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की।

रविवार शाम सचिन पायलट ने मालवीय नगर निवासी हमले में शहीद नीरज उधवानी के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इसके बाद मीडिया से बातचीत में पायलट ने कहा, “पहलगाम की घटना कोई सामान्य आतंकी हमला नहीं है। इसका सख्त जवाब देना जरूरी है। आतंकियों के इरादे साफ हैं और अब उन्हें उसी भाषा में जवाब देना होगा।”
पूरा देश एकजुट है: पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार को पूरी ताकत के साथ आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। पूरा देश इस मसले पर एकजुट है। उन्होंने कहा, “जब हमारे अस्तित्व को चुनौती दी जा रही है, तो जवाब भी उसी तेवर में देना चाहिए।”
इतिहास की याद दिलाई
पायलट ने संसद हमले का जिक्र करते हुए कहा, “जब संसद पर हमला हुआ था, तब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे और सोनिया गांधी ने विपक्ष की ओर से सरकार को पूरा समर्थन दिया था। आज भी वही भावना है। सरकार को जो भी करना है, वह सही समय और तरीके से करे, हम सब साथ हैं।”
पाकिस्तान के इरादे उजागर
पायलट ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, “पाकिस्तान और उसके आतंकी भारत में धर्म के नाम पर दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं। मगर देश की एकता उनकी हर साजिश को नाकाम कर देगी। हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं का कोई दुस्साहस न कर सके।”
परिजनों से मिले, दी श्रद्धांजलि
इससे पहले पायलट कांग्रेस विधायक प्रशांत शर्मा, पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर, विप्र कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष महेश शर्मा और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव सुनील पारवानी के साथ नीरज उधवानी के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर दुख साझा किया और शहीद को श्रद्धांजलि दी।
पढ़ें ये खबरें
- जान है तो जहान है.. दिल्ली-NCR में आउटडोर खेलों पर लगी रोक, जहरीली हवा को लेकर CAQM ने स्वास्थ्य जोखिमों की दी चेतावनी
- धान खरीदी केंद्र में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, खुद को कलेक्ट्रेट में ड्राइवर बताकर दिया झांसा, आरोपी गिरफ्तार
- IND vs SA 3rd T20I : हार्दिक पांड्या ने स्पेशल सेंचुरी पूरी कर रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय
- खबर का असर: बच्चों के साथ बकरियों के मिड-डे मिल खाने के मामले में कलेक्टर ने लिया संज्ञान, जांच के दिए निर्देश
- MV-26 में तनाव के बाद शांति की पहल, मलकानगिरी पहुंचे सांसद बलभद्र माझी, दोनों समुदायों से की अहम बातचीत


