Bihar news: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी चालू है. इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है.
पूर्व डिप्टी सीएम ने कल रविवार को कहा कि, आगामी चुनाव में हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे. नीतीश कुमार एक बार फिर से एनडीए के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे.
‘एनडीए महासागर में डुबकी लगाना चाहते हैं सहनी’
वहीं, मुकेश सहनी की एनडीए में वापसी के सवाल पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि सहनी के बार-बार एनडीए का जिक्र करने से लगता है कि उनके मन में अभी भी कसक है. उन्होंने कहा, एनडीए एक महासागर है, जिसमें सहनी डुबकी लगाना चाहते हैं. हमारे दरवाजे उनके लिए खुले हैं. वहीं, पशुपति पारस के इंडी अलायंस में शामिल होने की चर्चा पर प्रसाद ने कहा कि, इंडी अलायंस की स्थिति सबके सामने है. वे पारस का सम्मान करते हैं और चाहते हैं कि वे एनडीए के साथ रहें, क्योंकि उनका भविष्य इंडी अलायंस में नहीं है.
चिराग को बताया एनडीए का अहम हिस्सा
तारकिशोर प्रसाद ने चिराग पासवान को एनडीए का अहम हिस्सा बताया और कहा कि, वह पांच ‘पांडवों’ में से एक हैं. उन्होंने कहा कि, हम सभी मिलकर इस महाभारत को जीतेंगे. केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ने का फैसला किया है. एनडीए की तैयारियों पर पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि, गठबंधन के पांचों दल बिहार के विकास और जन कल्याण के लिए एकजुट हैं. एनडीए के सामूहिक कार्यों से जनता का भरोसा बढ़ा है, जिसका लाभ आगामी चुनावों में हमें राजनीतिक रूप से मिलेगा.
चुनाव में अपनी भूमिका पर कही ये बात
बिहार चुनाव में अपनी भूमिका पर तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि, वे बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और पूर्व उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. विधानसभा चुनाव में उनकी और अन्य कार्यकर्ताओं की भूमिका बढ़ेगी. पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल की समय सीमा से पहले भेजने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, संवेदनशील मामलों पर एनडीए सरकार जो फैसला लेगी, बिहार सरकार उसका पालन करेगी.
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Big Statement : तेजस्वी का ऐलान, सरकार बनते ही ताड़ी से हटेगा प्रतिबंध…बोले बीजेपी बड़का झूठा पार्टी…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें