हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला खरगोन शहर के टेमला रोड का है जहां बड़ा सड़क हादसा हो गया। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को लेकर जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक कर्मचारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 12 कर्मचारी घायल बताए जा रहे हैं।

MP में ED का छापा: आबकारी अधिकारी और शराब व्यापारियों के ठिकानों पर दबिश, जांच जारी

विधायक बालकृष्ण पाटीदार के ग्राम टेमला जा रहे थे

बताया जा रहा है कि सभी सफाई कर्मचारी खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार के ग्राम टेमला में 1 मई से आयोजित होने वाली श्रीमद भागवत कथा की तैयारियों में शामिल होने जा रहे थे, तभी हादसे के शिकार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कर्मचारियों के परिजन और स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे। प्रशासन और पुलिस बल मौके पर मौजूद है। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Lalluram impact: जेल में भ्रष्टाचार की जंजीरें, जेल प्रहरी नपे, जेलर बचा, घूस लेने वाला प्रधान आरक्षक सस्पेंड

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H