22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोग कश्मीर जाने से डर और झिझक रहे हैं. हालांकि बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) कश्मीर की फ्लाइट लेकर पहलगाम पहुंच गए हैं और अब लोगों से वहां आने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पहलगाम से अपनी फोटो भी शेयर की है.

बता दें कि इंस्टाग्राम पर पहलगाम से अपनी फोटो शेयर करते हुए अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) ने लिखा, ‘हिंदोस्तां की ये जागीर है के डर से हिम्मत भारी है, हिंदोस्तां की ये जागीर है के नफरत प्यार से हारी है, चलिए जी कश्मीर चलें सिंधु, झेलम किनार चलें, मैं आया हूं, आप भी आएं.’

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

खाली दिखी मुंबई से कश्मीर की फ्लाइट

अपनी फोटो के अलावा अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी काफी सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है. इन फोटोज में एक्टर ने मुंबई से कश्मीर की फ्लाइट की फोटो भी शेयर किया है. फोटो में मुंबई से कश्मीर की फ्लाइट पूरी खाली दिख रही है, उसमें कुछ ली लोग दिख रहे हैं. फोटो में उन्होंने दोबारा से कश्मीर की फ्लाइट को भरने के लिए लोगों से गुहार भी लगाई है. साथ ही पहलगाम अटैक के बाद वहां की सड़कों को नजारा भी दिखाया है, जहां लोग तिरंगा थामे चलते दिखाई दे रहे हैं.

कश्मीर पर क्या बोले अतुल कुलकर्णी?

श्रीनगर में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) ने कहा, ‘ये बहुत दुखद घटना हुई है, अच्छा नहीं हुआ है. हम क्या कर सकते हैं, मैं सोच रहा था…हम सिर्फ लिख देते हैं, सोशल मीडिया पर सिर्फ बोल देते हैं. मैं जाकर क्या कर सकता हूं, क्या कृति कर सकता हूं. मैंने पढ़ा यहां आने की 90 प्रतिशत बुकिंग कैंसिल हो चुकी है, जबकि पीक सीजन है. कश्मीरियत जो है, कश्मीरी जो लोग हैं, उन्हें हमें संभालना होगा. टूरिज्म सिर्फ टूरिज्म नहीं होता है, पैसों की बात नहीं होती है. टूरिज्म का मतलब क्या है, लोग जुड़ते हैं एक-दूसरे से. इतनी बड़ी तदाद में लोग यहां आ रहे थे पिछले 1-2 सालों में अचानक से रूक गए हम लोग. तो जो संबंध बनकर रहा, मैन लैंड और कश्मीर का. मेरे ख्याल से ये रूकना नहीं चाहिए.’

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

अतुल ने लोगों से लगाई खास गुहार

अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) ने आगे कहा, ‘अगर हम आतंकवादियों को जीताना नहीं चाहते हैं, तो हम ये कर सकते हैं कि उन्होंने हमें मैसेज दिया है कि कश्मीर मत आओ. तो नहीं भैया हम तो आएंगे. हमारा कश्मीर है, हम तो आएंगे, बड़ी तदाद में आएंगे. यहां आइए, यहां सैफ है और अगर आपका प्लेन कहीं और जाने का है, तो उसे कैंसिल करके यहां आ जाइए. कश्मीरियत को संभलाना जरूरी है, कश्मीरियों से प्यार करना जरूरी है, यहां मुस्कुराहट और प्यार लाना जरूरी है.’