क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) से शादी के बाद एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) फिल्मी दुनिया से दूर हैं. हालांकि, अब वो एक नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं. एक्टिंग के बाद अब एक्ट्रेस ने प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रख लिया है. हाल ही में इस कपल ने ‘पर्पल रोज एंटरटेनमेंट’ नाम के प्रोडक्शन हाउस की अनाउंसमेंट की है.

बता दें कि गीता बसरा (Geeta Basra) ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रोडक्शन हाउस के मुहूर्त से तस्वीरें शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘बड़ी मुस्कान, बड़े सपने और मेरे लिए एक नया टाइटल! हरभजन और मैंने “पर्पल रोज एंटरटेनमेंट” के तहत अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए ऑफिशियल तौर पर कैमरे रोल किए हैं. मैं एक प्रोड्यसूर के तौर पर प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं.’

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

नए प्रोजेक्ट को लेकर दिया बड़ा हिंट

अपने पोस्ट में गीता बसरा (Geeta Basra) ने आगे लिखा- ‘नए विचार, नई एनर्जी और बहुत सारा दिल बहुत जल्द आपके पास आने वाला है. अपनी आंखें खुली रखें, सवारी अभी शुरू हो रही है और ये पहले से ही प्योर जादू की तरह लग रहा है. आगे क्या होने वाला है, इसके बारे में और ज्यादा शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती. देखते रहिए.’

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

इस पोस्ट में गीता बसरा (Geeta Basra) ने व्हाइट चिकनकारी क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहन रखा है. फोटो में एक्ट्रेस के साथ हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके हाथ में प्रोडक्शन हाउस का बोर्ड है जिसमें मुहूर्त की डेट 24 अप्रैल 2025 लिखी हुई है.