Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 के 46वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हार मिली. एक वक्त यह मैच फंसा था, लेकिन अक्षर पटेल का एक फैसला टीम पर भारी पड़ गया और यह मैच 19वें ओवर में ही खत्म हो गया. आइए जानते हैं…

Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 का 46वां मुकाबला रोमांचक रहा. आखिर में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात देकर प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर कब्जा कर लिया है. यह मैच 18वें ओवर तक फंसा हुआ था, जब आरसीबी को जीत के लिए आखिरी दो ओवरों में 17 रन चाहिए थे. यहां से मैच कहीं भी जा सकता था, लेकिन जब बारी 19वें ओवर की आई तो दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल बड़ी चूक कर गए. लिहाजा टीम को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. आइए जानते हैं आखिर क्या थी ये बड़ी गलती.

दरअसल, दिल्ली ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 162 रन किए थे. विकेट से गेंदबाजों को मदद थी. खासकर स्पिनर्स को. इसलिए मजबूत दिल्ली जैसे-तैसे 162 तक पहुंची. इस टारगेट का पीछा करने आई आरसीबी की हालत खराब हो गई थी. टीम ने 26 रनों पर 3 विकेट गिर गए थे, लेकिन इसके बाद विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने पारी को संभाला और 18वें ओवर तक 4 विकेट खोकर 146 रन बनाए. यहां तक कोहली आउट हो चुके थे.

19वें ओवर में अक्षर पटेल से हुई ये गलती

अब आखिर के 2 ओवरों में आरसीबी को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे. 19वां ओवर अहम था, जिससे मैच का नतीजा तय होना था. सभी को लगा था कि स्टार बॉलर मिचेल स्टार्क यह ओवर लेकर आए थे, लेकिन अक्षर पटेल ने मुकेश कुमार को गेंद थमा दी. 19वें ओवर में अक्षर पटेल के इस फैसले से सभी हैरान थे और जिस बात का सभी को डर था वही हुआ.

20वें ओवर की बारी ही नहीं आई

मुकेश कुमार को इस ओवर में मार पड़ी और 19वें ओवर में ही मैच खत्म हो गया. आरसीबी के लिए टिम डेविड ने 5 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 रन कूट डाले और टीम को जीत दिलाई दी. मुकेश की पहली गेंद पर टिम डेविड ने छक्का लगाया, इसके बाद नो बॉल और चौकों की बरसात हुई. मुकेश ने 3.3 ओवर में 51 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया. यह मैच 19वें ओवर में ही खत्म हो गया 20वें ओवर की बारी ही नहीं आई, जो मिचेल स्टार्क फेंकने वाले थे.

स्पिनर्स का सही इस्तेमाल नहीं किया गया

दिल्ली की पिच स्पिनर्स को मदद कर रही थी, इसके बावजूद अक्षर पटेल द्वारा विपराज निगम को सिर्फ एक ओवर ही गेंदबाजी दी गई. कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 28 रन देकर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें भी कप्तान ने सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H