कुंदन कुमार, पटना. शिक्षा विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर जारी कर सरकारी स्कूल को लेकर शिकायत दर्ज की जा रही है और अभी तक सिर्फ पटना जिला में 450 से अधिक शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है. जिसमें, सबसे अधिक इंफ्रा स्ट्रक्चर से जुड़ी शिकायतें हैं. बच्चे प्रधानाध्यापक के प्रतिदिन स्कूल नहीं पहुंचने या पहुंचने पर हाजिरी बनाकर निकल जाने की भी शिकायत दर्ज कर रहे हैं. पटना जिला में कई जगह से यह शिकायत भी आया है कि सरकारी स्कूल के शिक्षक नशे में स्कूल पहुंच रहे हैं.

नशे में स्कूल पहुंच रहे हैं शिक्षक

शिक्षकों और प्रधानाध्यापक के खिलाफ यह शिकायत निश्चित तौर पर चौंकाने वाला है और शिक्षा विभाग इसको लेकर अब पूरी तरह से निगरानी करेगी. जिले के शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षा विभाग के टोल फ्री नंबर पर मिलने वाले शिकायत की जानकारी दी जा रही है और ऐसे शिक्षक पर कार्रवाई भी करने का मन शिक्षा विभाग ने बनाया है, जो या तो नशे में स्कूल पहुंच रहे हैं या समय से स्कूल नहीं आ रहे हैं.

ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करेगा विभाग

टोल फ्री नंबर पर सिर्फ नशे में स्कूल पहुंच रहे शिक्षकों की शिकायत ही नहीं बल्कि कैंपस में भी नशीले पदार्थ का उपयोग करने की शिकायत आ रही है और अब शिक्षा विभाग ने इस तरह की शिकायत पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है. बहुत जल्द ही शिक्षा विभाग के टोल फ्री नंबर पर आने वाले शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पटना में बेकाबू इनोवा ने चार गाड़ियों को उड़ाया और 8 लोगों को मारी टक्कर, 3 की हालत गंभीर, गुस्साए लोगों ने कार चालक को जमकर पीटा