बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) 89 साल के हो गए हैं, लेकिन फिर भी वो काफी अच्छा फिटनेस गोल सेट करते हैं. कुछ समय पहले ही उनको जिम में पसीना बहाते देखा गया था. वहीं, अब हाल ही में वो स्विमिंग पूल में अपने वर्कआउट सेशन करते दिखे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया है.

स्विमिंग पूल में दिखे धर्मेंद्र
बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendra) के सामने आए लेटेस्ट वीडियो में वो ट्यूब के सहारे स्विमिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने टी-शर्ट और कैप पहन रखा है. इसके अलावा वो हाथ की एक्सरसाइज और बॉडी मूवमेंट्स के लिए बॉल का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में धर्मेंद्र के ट्रेनर की आवाज भी सुनाई दे रही है.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
धर्मेंद्र की फिटनेस से इंस्पायर हुए फैंस
फैंस धर्मेंद्र (Dharmendra) के स्वीमिंग वीडियो को देखकर काफी इंस्पायर हो रहे हैं. एक ने लिखा, “धर्मेंद्र सर के लिए रिस्पेक्ट हमेशा से प्यारे इंसान.” जबकि दूसरे ने लिखा, “पानी में कसरत. मांसपेशियों के साथ फिट रहने के लिए शुभकामनाएं.” धर्मेंद्र के बेटे और अभिनेता बॉबी देओल ने भी कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी की एक सीरीज छोड़ी. बेटी ईशा देओल ने भी स्विमिंग पूल पोस्ट पर प्यार भरा रिएक्शन शेयर किया.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
धर्मेंद्र का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र (Dharmendra) को आखिरी बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में देखा गया था. वहीं, अब जल्द ही वो फिल्म इक्कीस में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) भी नजर आएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक