IPL 2025 Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ अब और दिलचस्प हो गई है. अभी तक 46 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन कोई भी टीम आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं हुई है.

IPL Playoff Scenario: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. अब तक 46 मैच पूरे हो चुके हैं. इतने मैचों के बाद प्लेऑफ की रेस बेहद रोमांचक हो चुकी है. 27 अप्रैल को हुए 2 मैचों में मुंबई इंडियंस और आरसीबी ने जीत हासिल की. इससे प्वाइंट टेबल की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है. अब रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB 14 अंकों के साथ नंबर एक पर है, जबकि गुजरात की टीम दूसरे नंबर खिसक गई है. 46 मैचों के बाद कोई भी टीम आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं हुई है. 4 ऐसी टीमें हैं, जो प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे हैं.

बेंगलुरु की प्लेऑफ में जगह लगभग तय

रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी अगर अपने बाकी के एक या दो मैच जीत जाती है, तो प्लेऑफ में उनकी जगह पक्की हो सकती है. हालांकि, अभी भी 6 टीमें 18 या उससे अधिक अंकों तक पहुंचने की संभावना रखती हैं. ऐसे में हर मैच के साथ प्लेऑफ की रेस और रोमांचक होगी. नीचे जानिए उन 4 टीमों के बारे में जिनका पलड़ा सबसे ज्यादा मजबूत है.

इन 4 टीमों का पलड़ा सबसे ज्यादा मजबूत

RCB- ये टीम 10 में से 7 मैच जीतकर 14 अंक हासिल कर चुकी है और इस वक्त प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर काबिज है. अब उसे प्लेऑफ में जाने के लिए बचे हुए 4 में से सिर्फ 1 मैच जीतना जरूरी है.

GT- गुजरात टाइटंस की टीम ने इस सीजन 8 में से 6 मैच जीते और 2 हारे हैं. उसके पास 12 अंक हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद इस टीम को बचे हुए 6 में से 2 मैच जीतना जरूरी होंगे. अगर टीम ज्यादा मैच जीतती है तो उसके लिए अच्छा ही होगा.

MI- हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली एमआई ने इस सीजन 10 में से 6 मैच जीते और 4 हारे हैं. ये टीम 12 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे तीसरे नंबर पर है. मुंबई को बचे हुए 4 में से अगर 2 मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में एंट्री कर जाएगी.

DC- अक्षर पटेल की कप्तानी वाली ये टीम 9 में से 6 जीत और तीन हार के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. अब बचे हुए 5 में से उसे कम से कम 2 मैच जीतना जरूरी होंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H