कुंदन कुमार, पटना. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद जहां केंद्र सरकार एक्शन मोड में है, तो वहीं, विपक्ष भी केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रही है. विपक्षी दलों के द्वारा पुलवामा की जांच रिपोर्ट मांगी जा रही है. अब अब इस मामले को लेकर बीजेपी नेत्री और जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने घटना पर सरकार से रिपोर्ट की मांग कर रहे लोगों को करारा जवाब दिया है और कहा है कि, भारत को तो इन लोगों से ही ज्यादा खतरा है.

‘सरकार बहुत जल्द देगी करारा जवाब’

विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि, पहलगाम में जो हुआ वह आतंकवाद की के खिलाफ हम लोग एक लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन भारत अब किसी भी घटना पर शांत नहीं बैठता है. पलट कर जवाब देता है. इस घटना का भी बहुत जल्द करारा जवाब दिया जाएगा. परंतु जितने भी विरोधी दल है, जो ऐसी मानसिकता के लोग हैं, जो आज भी कोई रिपोर्ट खोज रहे है. सरकार से मांग रहे हैं.

श्रेयसी सिंह ने आगे कहा कि, सरकार के ऊपर सवाल खड़ा कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि यह पॉलिटिक्स करने की जगह नहीं है .आज जो भी व्यक्ति सरकार के ऊपर प्रश्न कर रहा है ,वह सरकार नहीं बल्कि भारत के ऊपर प्रश्न कर रहा है? हमे लगता है कि भारत को इन लोगों से ही ज्यादा खतरा है.

पर्यटकों को बनाया था निशाना

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को दोपहर में आतंकवादियों ने कायराना हमला करते हुए 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इस खूनी हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. मरने वालों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जो देश के अलग-अलग राज्यों से कश्मीर घूमने के लिए आए हुए थे.

ये भी पढ़ें- ‘…डूबकर मर जाना चाहिए’, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाने वाला RJD नेता गिरफ्तार, पार्टी ने भी कैलाश सिंह को दिखाया बाहर का रास्ता