Bihar News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देशभर में गुस्से का माहौल है. भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का आदेश दिया है. इस बीच, बिहार के मुजफ्फरपुर के औराई निवासी आफताब आलम का मामला सामने आया है, जिनकी शादी पाकिस्तान की सायना कौसर से हुई है और उनकी एक बेटी भी है. सायना और उनकी बेटी दो महीने पहले पाकिस्तान लौट गई थीं.
पत्नी और बेटी को भी कर दूंगा कुर्बान…
आफताब ने बताया कि, उनकी पत्नी सायना कौसर पाकिस्तान के एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं, और उनकी बेटी वहां पांचवीं कक्षा में पढ़ती है. पहलगाम हमले के बाद सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान की इस हरकत का भारत को करारा जवाब देना चाहिए. अगर इस लड़ाई में मुझे अपनी पत्नी और बेटी को भी कुर्बान करना पड़े, तो मुझे कोई अफसोस नहीं. देश पहले है, उसके बाद परिवार. उन्होंने सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की है.
पाकिस्तान में हुआ था बेटी का जन्म
आफताब के अनुसार, उनकी पत्नी और बेटी 22 नवंबर 2024 को भारत आई थीं और 25 फरवरी 2025 को अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान के नॉर्थ कराची लौट गईं. उन्होंने बताया कि उनकी शादी उनकी बुआ की बेटी सायना से हुई थी, जो पहले सीतामढ़ी के बेलसंड में रहती थीं. उनकी बुआ के ससुर बांग्लादेश में रेल अधिकारी थे तो सभी लोग वहीं चले गए. उसके बाद जब पाकिस्तान और बांग्लादेश का बंटवारा हुआ तो वे सभी पाकिस्तान चले गए.
आफताब ने बताया कि 2012 में उनकी शादी पाकिस्तान में हुई थी. उनकी बेटी का जन्म भी पाकिस्तान में हुआ. उन्होंने कहा कि, उनकी पत्नी ने 6 बार लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन किया, लेकिन वीजा नहीं मिला. सायना और उनकी बेटी भारत में 6 महीने से एक साल तक रुकती हैं और फिर लौट जाती हैं.
हमले के बाद से नहीं की है बात
आफताब ने कहा कि, उनकी पत्नी सायना शादी से पहले से ही पाकिस्तान के मद्धेशिया कॉलेज में प्रोफेसर हैं. हमले के बाद से उन्होंने पत्नी और बेटी से बात नहीं की है. आमतौर पर व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए संपर्क होता था. उन्होंने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा, पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है, वहां सेना का राज है. वहां इंसानियत नहीं बची. अब करो या मरो की स्थिति है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें