टीवी एक्टर अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) ने हाल ही में एक नई लग्जरी कार खरीदा है. एक्टर ने इस खुशखबरी को फैंस के साथ बांटने के लिए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) ने अपनी ड्रीम कार रेंज रोवर का दिदार फैंस को कराया है.

बता दें कि अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फोटो में अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) सफेद रंग की शानदार रेंज रोवर कार की बोनट को किस करते दिखाई दे रहे हैं. इस कार की कीमत 2.4 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस फोटो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘घर में आपका स्वागत है!!!!!! मैं अपने दिल की गहराइयों से उन सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे यहां तक ​​पहुंचने में मदद की (मेरे सभी प्रशंसक, दोस्त और परिवार).

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

इस फोटो को देखने के बाद कई टीवी एक्टर्स अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) को बधाई दे रहे हैं. टीना दत्ता ने लिखा, ‘हार्दिक बधाई दोस्तों, आप इसके हकदार हैं.’ रिया दीपसी ने लिखा, ‘बधाईयां’ अभिषेक कुमार ने लिखा, ‘आप हर खुशी के हकदार हैं अंकित भाई.’ सामने आए एक फोटो में अंकित गुप्ता के साथ करणवीर ग्रोवर और अभिषेक कुमार भी कार के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

अंकित गुप्ता का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में ‘बालिका वधू’ से की थी. इस शो में वह डॉ. अभिषेक कुमार के किरदार में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने ‘साड्डा हक’, ‘बेगूसराय’, ‘जुनूनियत’, ‘उडारियां’ और ‘बिग बॉस 16’ जैसे शो में नजर आ चुके हैं. इस समय वो ‘माटी से बंधी डोर’ में नजर आ रहे हैं.