कौन है ये Sarvam AI जो बनाएगा देसी ChatGPT! तीन वेरिएंट पर चल रहा काम

भारत सरकार ने बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप सर्वम को देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) विकसित करने की जिम्मेदारी सौंपी है.

'सर्वम' वह पहला स्टार्टअप है जिसे भारत सरकार की 10,370 करोड़ रुपये की इंडियाAI मिशन योजना के तहत विशेष प्रोत्साहन मिला है. 

अभी भी कई अन्य प्रस्तावों की समीक्षा की जा रही है, सर्वम का कहना है कि उनका एआई मॉडल भारतीय भाषाओं में सक्षम होगा.

 वॉइस बेस्ड इंटरफेस को समझ सकेगा और बड़े पैमाने पर इस्तेमाल के लिए तैयार किया जाएगा.

सरकारी योजना के तहत, सर्वम को 6 महीने के लिए 4,000 GPU तक की सुविधा दी जाएगी जिससे वह अपना मॉडल ट्रेन और तैयार कर सकेगा.

 ये GPU उन कंपनियों से मिलेंगे जिन्हें सरकार ने देश में AI डाटा सेंटर्स बनाने के लिए नामित किया है.

सर्वम फिलहाल अभी तीन वेरिएंट पर काम कर रही है. इसमें Sarvam-Large, Sarvam-Small और Sarvam-Edge शामिल है. 

कौन सा स्मार्टफोन चलाते हैं टेस्ला के मालिक एलन मस्क, जानिये features