कुंदन कुमार/पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है. इसको लेकर आज से रेल पुलिस पटना द्वारा ऑपरेशन रेड का विशेष संचालन ट्रेन में हो रहे शराब की तस्करी को रोकने के लिए शुरू किया गया है. वहीं, ऑपरेशन रेड के तहत पटना जंक्शन पर शराब बेचने वाली 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी महिलाएं जमुई जिले की रहने वाली है. 

‘लगातार जारी रहेगा ऑपरेशन’

दरअसल, जमुई से यह देसी शराब लेकर पटना आई थीं, जहां पर यह यात्रियों को शराब बेचती थी. पुलिस ने पटना जंक्शन समेत अन्य रेलवे स्टेशन और ट्रेन में शराब तस्करी करने के मामले में 238 लीटर शराब को जब्त किया है, जिसके साथ 14 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं, रेल एसपी ने बताया कि इस तरह का ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा और रेल से जो शराब तस्करी हो रही है, उसको रोका जाएगा.

ये भी पढ़ें- मंत्री नितिन नवीन ने राजद कार्यकर्ताओं पर बोला हमला, कहा- ‘शर्म आनी चाहिए, जो लोगों की हत्या कर रहे हैं, वैसे-वैसे लोगों के देश का जिंदाबाद का नारा लगा रहे हैं’