Bihar News: दरभंगा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सकतपुर थाना क्षेत्र में दुल्हन को पिस्तौल के बल पर अगवा कर लिया गया. घटना को लेकर दुल्हन की मां ने सकतपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. उन्होंने आवेदन में बताया कि उनका घर मधुबनी जिले के लखनौर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में है. 25 अप्रैल 2025 को उनकी बेटी की शादी दरभंगा जिले के घनश्यामपुर निवासी युवक से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी.

थाने पहुंची मां

दुल्हन की मां ने आगे बताया कि 26 अप्रैल 2025 को शाम 6 बजे मेरी बेटी अपने मायके गंगापुर से ससुराल घनश्यामपुर जा रही थी. साथ में दूल्हा, दुल्हन का भाई, लड़के का पिता, लड़के का जीजा और गाड़ी का ड्राइवर भी था. रास्ते में मुहतरिया पुल के पास 4 बाइक पर सवार 8 बदमाशों ने पीछा किया. एक बदमाश की पहचान स्थानीय युवक के रूप में की गई है. युवक गंगापुर गांव का रहने वाला है. 

दूल्हे को दी धमकी

इस दौरान बदमाशों ने गाड़ी के चालक को पिस्तौल सटाकर गेट खोलने को कहा. चालक द्वारा गेट नहीं खोलने पर जान से मारने की धमकी दी. चालक के गेट खोलने पर 2 बदमाश गाड़ी में घुसे और दुल्हन को खींचकर बाइक पर बैठा लिया. साथ ही दुल्हन को ले जाते समय दूल्हे को जान से मारने की धमकी भी दे दी.

‘अब करूंगा दूसरी शादी’

इधर, घटना के बाद दूल्हा ने बताया कि शादी के बाद पत्नी को लेकर लौट रहे थे. सकतपुर थाना क्षेत्र के मुहतरिया चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक दिखाकर दुल्हन को गाड़ी से उतार लिया और फरार हो गए. घटना की सूचना मधुबनी जिले के लखनौर थाना में दी गई. वहां से सकतपुर थाना भेजा गया. वहीं, दुल्हा ने कहा कि अगर पुलिस दुल्हन को बरामद भी कर दे, तो वह उसे साथ रखने को तैयार नहीं है. उसने कहा कि उसकी इज्जत और प्रतिष्ठा बर्बाद हो गई है. अब वह दूसरा विवाह करेगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी पहुंचे राजद कार्यालय, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बंद कमरे में हुई मुलाकात