IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 46वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को उसी के होम ग्राउंड अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 6 विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर पहुंच गई है। इसी के साथ उसने DC से पिछली हार का बदला भी ले लिया।

RCB के होम ग्राउंड यानी चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए उस मैच में लोकल बॉय केएल राहुल ने 93 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर DC को जीत दिलाई थी और उसके बाद साउथ की फेमस फिल्म कांतारा की तर्ज पर मैदान पर बैट रखकर कहा था- ‘ये मेरा मैदान है।’ तब उनका यह जश्न खूब वायरल हुआ था। विराट कोहली ने अब अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स को पीटकर जिस अंदाज में जश्न मनाया, उसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी।

बता दें कि मौजूदा सीजन में पर्पल कैप होल्डर विराट कोहली का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। वह 10 मैचों में 443 रन बना चुके हैं। रविवार को DC के खिलाफ मैच में RCB एक समय पर फंसी हुई थी, लेकिन जब तक क्रीज पर विराट थे, आरसीबी फैंस की उम्मीदें कायम थीं। स्टार बल्लेबाज ने एंकर रोल निभाकर 51 रनों की शानदार पारी खेली। कोहली एक छोर पर डटे रहे और दूसरी तरफ से क्रुणाल पांड्या ने आक्रामक रवैया अपनाकर सारा दबाव दिल्ली कैपिटल्स पर डाल दिया। दोनों के बीच 119 रनों की मैच जिताऊ पार्टनरशिप हुई। कोहली ने 47 गेंदों पर 51 और क्रुणाल ने 47 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली।

मैच खत्म होने के बाद फैंस इंतजार में थे कि विराट कोहली किस अंदाज में जश्न मनाते हैं। ज्यादातर लोगों को लगा था कि वह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राहुल को उन्हीं के अंदाज में जवाब देंगे। विराट कोहली ने किया भी ऐसा ही, लेकिन स्टाइल थोड़ा अलग था। मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल जब देवदत्त पडिक्कल से बात कर रहे थे, तभी विराट कोहली पीछे से आए और मजाक में राहुल का ‘कांतारा’ जश्न रीक्रिएट किया। कोहली ने राहुल के कंधे पर हाथ रखा और दोनों हंसते हुए बातचीत करने लगे। फैंस को लगा था कि जीत के बाद कोहली आक्रामक रुख अपनाएंगे, लेकिन उन्होंने मुस्कुराते हुए दोस्ताना अंदाज में जवाब दिया।

देखें VIDEO

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो अपने मैदान पर खेल रहे विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या के बीच चौथे विकेट के लिए 84 गेंद में 119 रन की साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के मैच में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई। जीत के लिये 163 रन के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी ने एक समय 26 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद 18.3 ओवर में चार विकेट पर 165 रन बनाए।

आरसीबी अपने मैदान से बाहर लगातार छह मैच जीतने वाली आईपीएल के इतिहास में पहली टीम बन गई। इस जीत के बाद आरसीबी 10 मैचों में 14 अंक लेकर शीर्ष पर पहु्ंच गई है, जबकि दिल्ली नौ मैचों में 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर आखिरी ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स के 18 गेंद में 34 रन और केएल राहुल के 41 रन की मदद से आठ विकेट पर 162 रन पर बनाए। आरसीबी के लिए भुवनेश्वर ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि जोश हेजलवुड को दो विकेट मिले जिससे इस सत्र में सर्वाधिक 18 विकेट लेकर अब पर्पल कैप उनके पास है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H