रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार में पूर्व मंत्री और कुक्षी से वर्तमान विधायक हनी सिंह बघेल के आपसी विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाई की पत्नी के आरोप लगाने बाद MLA ने भी इस मामले में अपना बयान जारी किया है। भाई ने ऐसी किसी बात से इंकार कर दिया है। साथ ही नशा मुक्ति केंद्र से वीडियो जारी कर उल्टा पत्नी पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं।

दरअसल, विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल के भाई देवेंद्र सिंह का एक पत्र और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “मेरी पत्नी कामया सिंह ने सोशल मीडिया पर जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह सब गलत है। मेरी पत्नी कुछ लोगों के बहकावे में आकर मेरा साथ नहीं देना चाहती। इसलिए वह सोशल मीडिया पर असत्य आरोप लगा रही है। मेरे भाई सुरेंद्र सिंह बघेल (हनी) ने कभी मेरे साथ अभद्र व्यवहार या मारपीट नहीं किया। मैं अस्पताल में रहता हूं। मेरी पत्नी मेरी देखभाल नहीं करती है। मैं किसी से मिलना नहीं चाहता हूं।”

मेरी पत्नी मुझसे विवाद करती है

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उनकी मेरी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। पत्नी विवाद करती है। उसने जो मेरे परिवार पर आरोप लगाए हैं, वह सब असत्य है। मुझे मेरे परिवार से पारिवारिक संपत्ति में पहले ही हिस्सा मिल चुका है जिसे लेकर मैं अलग हो चुका हूं।”

पत्नी ने थाने में दिया आवेदन

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पत्नी कामिया सिंह बघेल ने थाने में आवेदन देकर पुलिस से पति को ढूंढने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि “2 महीने से मेरे पति की कोई जानकारी नहीं है। मैं अभी नशा मुक्ति केंद्र में हूं और अपने स्वास्थ्य का लाभ ले रहा हूं। जैसे ही ठीक हो जाऊंगा आप सबसे मुलाकात करूंगा।अभी मुझे किसी से मिलने की जरूरत नहीं है। अभी मुझे किसी से मिलने की जरूरत नहीं है।”

कांग्रेस विधायक पर भाई की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोपः बोलीं- संपत्ति पर कब्जाकर पति को जबरन भेजा नशामुक्ति केंद्र, हनी सिंह ने आरोपों को किया खारिज

यह है पूरा मामला

विधायक हनी सिंह बघेल के भाई की पत्नी कामिया सिंह ने उन पर संपत्ति से बेदखल करने और पति को जबरन नशामुक्ति केंद्र भेजने का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि खानदान की सारी संपत्ति पर हनी सिंह बघेल ने कब्जा कर रखा है। पिछले 2 महीने से किसी तरह का खर्च के लिए पैसा नहीं दिया है। मेरे पति देवेंद्र सिंह बघेल को नशामुक्ति केंद्र में जबरन भेजा गया है। मेरे पति से मुलाकात नहीं करवाई जा रही है। मेरे पति पर दबाव बनाकर वीडियो बनवाया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H