भोपाल. राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक हेड कांस्टेबल ने युवकों शराब पीने से मना कर दिया. रेलवे स्टेशन परिसर में कार में शराब पी रहे युवकों ने जीआरपी हेड कांस्टेबल की बुरी तरह पिटाई कर दी और वर्दी फाड़ दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भड़क गई हैं.

घटना पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत

सुप्रिया श्रीनेत ने X पर लिखा, ”भोपाल में रेल्वे स्टेशन के बाहर गाड़ी में कुछ लंपट शराब पी रहे थे जब कांस्टेबल दौलत खान ने उन्हें वहां से हटने को कहा – यह गुंडे दौलत खान को पीटने लगे और जब दूसरे कांस्टेबल कमल अपने साथी को बचाने के लिए आए – तब गुंडों ने कहा- तुम हिन्दू हो, हट जाओ.”

कांग्रेस नेत्री ने आगे कहा- ”यह हाल है इस देश का – जिन गुंडों की पुलिस को देख कर रूह कांपनी चाहिए – वो एक पुलिस वाले को पीट रहे हैं इन जाहिलों की इतनी हिम्मत सिर्फ इसलिए क्योंकि पुलिस वाला मुसलमान था.”

आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

बता दें कि पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने हेड कांस्टेबल की शिकायत पर मामला आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि मौके से एक युवक को पकड़ लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है.

शराब पीने से मना करने पर हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, हेड कांस्टेबल और अन्य पुलिसकर्मी रात में गश्त पर थे. इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर में कुछ युवक कार में शराब पी रहे थे. इसी बीच पुलिसकर्मियों ने उन्हें देखा तो शराब पीने से मना किया, जिसके बाद विवाद शुरु हो गया. देखते ही देखते युवकों ने हेड कांस्टेबल को पीटना शुरु कर दिया.

भागने वाले आरोपियों की अभी पहचान नहीं

इधर, हेड कांस्टेबल को पिटते देख जब अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवकों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने कहा- तुम हिन्दू हो, हट जाओ. पूरा मामला बंसल वन के पास देर रात का है. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि एसयूवी में सवार होकर भागने वाले तीन से चार लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H