भोपाल। Ladli Laxmi Utsav: मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 2 मई को पूरे प्रदेश में जिला, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत स्तर पर ‘लाड़ली लक्ष्मी उत्सव’ उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि, लाड़ली बालिकाएं, उनके अभिभावक, लाड़ली क्लब के अध्यक्ष और सदस्य सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
सीएम ने कहा- बेटियों के प्रति समर्पित सोच का प्रतीक है लाड़ली लक्ष्मी योजना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश सरकार की बेटियों के प्रति समर्पित सोच का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हर बेटी को सम्मान, शिक्षा और स्वावलंबन के अवसर मिलें। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव उनमें नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भरेगा।”
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव सिर्फ एक आयोजन नहीं
सीएम ने बेटियों के सशक्तिकरण के लिए समाज में सकारात्मक माहौल बनाने के लिए जिला और नगरीय निकाय स्तर पर कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी उत्सव सिर्फ एक आयोजन नहीं है, बल्कि बेटियों के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण का सामूहिक संकल्प है।
लाडली बालिका खुद करेंगी लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन
लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन लाडली बालिका खुद करेंगी। इसमें कन्या-पूजन, दीप प्रज्ज्वलन, लाडली बालिकाओं द्वारा प्रेरक भाषण और अपराजिता कार्यक्रम के तहत मार्शल आर्ट प्रदर्शन जैसे विशेष आयोजन शामिल होंगे। इस उत्सव के माध्यम से जिला, नगरीय निकाय तथा ग्राम पंचायत स्तर पर बेटियों के सम्मान तथा सशक्तिकरण का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं तथा लाडली लक्ष्मी मित्र पंचायतों को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, ‘एक वृक्ष लाडली लक्ष्मी के नाम’ अभियान के तहत जनप्रतिनिधि और बालिकाएं वृक्षारोपण करेंगी। लाडली बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान लाडली क्लब की सदस्याएं अपने अनुभव भी साझा करेंगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें