नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को उसी दिन जान से मारने की धमकी मिली थी। शुरुआत में यह बात सामने आई थी कि ये धमकी उन्हें ‘ISIS Kashmir’ की ओर से दो ई-मेल के माध्यम से मिली थी, लेकिन पुलिस जांच के बाद जो खुलासा हुआ उसे जानकर हर कोई दंग रह गया।

बता दें कि गौतम गंभीर धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और गुजरात से एक युवक जिग्नेश सिंह परमार को गिरफ्तार किया है। जिग्नेश एक इंजीनियरिंग छात्र है, जिसके परिवार ने दावा किया है कि वह मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित है। हालांकि, पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को तेज कर दिया है।

आतंकी हमले की निंदा के बाद मिली थी धमकी

गौरतलब है कि गौतम गंभीर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया था। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “मैं मारे गए लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं और जो इसके जिम्मेदार हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।” इस पोस्ट के बाद, गौतम गंभीर को ISIS Kashmir की ओर से दो ई-मेल मिले, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं था जब गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली हो। इससे पहले नवंबर 2021 में जब वह सांसद थे, तब भी उन्हें एक ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी। तब भी पुलिस ने मामले में कार्रवाई की थी और उनकी सुरक्षा के लिए कदम उठाए थे। दिल्ली पुलिस ने धमकी मिलने के बाद गौतम गंभीर और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जांच को और तेज कर दिया है, ताकि इस मामले में पूरी सच्चाई सामने आ सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H