RR vs GT IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 47वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने हैं। RR के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

शुभमन गिल की अगुवाई वाली GT मौजूदा सीजन में जबरदस्त लय में नजर आ रही है, उसने अपने 8 में से 6 मुकाबले जीतकर 12 अंकों के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR ने इस साल काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है, वह अब तक खेले गए 9 में से 2 मैच ही जीत पाई है। अपने पिछले 5 मुकाबले राजस्थान गंवा चुकी है। ऐसे में आज के मुकाबले में जहां RR की कोशिश जीत की पटरी पर लौटने पर होगी, वहीं GT जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह मैच आज शाम 7:30 बजे से RR के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, RR बनाम GT के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी जरूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

RR बनाम GT में किसका पलड़ा है भारी ?

आंकड़ों के हिसाब से देखें, तो आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 6 में गुजरात की टीम ने बाजी मारी है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की टीम सिर्फ एक ही मैच जीतने में सफल हो पाई है।

पिछली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी RR

गौरतलब है कि RR और GT की इस सीजन में दूसरी बार आमने सामने होगी। बीते 9 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन की 82 रन की पारी के बदौलत 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। टारगेट का पीछा करते हुए RR की टीम 159 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो आमतौर पर बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को मदद करती है। इस संस्करण में यहां तीसरा मुकाबला होगा। यहां पिछले कुछ मैचों में टीमों ने बड़े स्कोर बनाए हैं। मैच के शुरुआती ओवरों से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। चूंकि, मैदान की बाउंड्री बड़ी है, इसलिए बल्लेबाजों को रन बनाना चुनौतीपूर्ण होगा। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाने के इरादे से उतरेगी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में कैसा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

RR ने अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में 59 मुकाबले खेले हैं, इनमें से 37 मैचों में जीत और 22 मुकाबलों में हार मिली है। इस मैदान पर RR का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 रन रहा है। दूसरी तरफ GT ने इस मैदान पर अब तक 2 मुकाबले खेले हैं। उसे दोनों मैचों में जीत मिली है। GT का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 199 रन का रहा है।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL के आंकड़े

सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक 59 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 22 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 38 मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 161 रन है। यहां उच्चतम स्कोर SRH (217/6 बनाम RR, 2023) और न्यूनतम RR (59, बनाम RCB, 2023) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी विराट कोहली (113* बनाम RR, 2024) ने खेली थी।

RR और GT दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स (RR)

यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक

गुजरात टाइटंस (GT)

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा

राजस्थान रॉयल और गुजरात टाइटंस के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H