वैसे तो खान सर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वो अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर मास्टर साहब चर्चाओं में हैं. क्योंकि उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि ‘इंदिरा गांधी रहतीं तो अबतक मार दी रहतीं, आज भारतीय फौज लाहौर में आराम कर रही होती! अब तक तो वह पाकिस्तान को ख़त्म कर चुकी होतीं’. दरअसल, खान सर पहलगाम आतंकी हमले के बाद पकिस्तान पर हमले की बात कर रहे हैं.
बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 सैलानियों की मौत हो गई और जबकि कई लोगों घायल हो गए. आतंकियों ने पर्यटकों से उनका नाम और धर्म पूछा और फिर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. आतंकियों ने कुछ पुरुषों के पैंट भी उतरवाए और उनके प्राइवेट पार्ट चेक किए, जिससे वो यह जान सकें कि पर्यटक हिंदू हैं या मुस्लिम. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी.
NIA कर रही मामले की जांच
इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है और सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया है. इधर, टेरर अटैक की जांच अब एंटी-टेरर बॉडी, नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने अपने हाथ में ले ली है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद जांच एजेंसी ने इस मामले में औपचारिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
1971 के जंग में 90,000 पाकिस्तानी सैनिकों से करवाया था आत्मसमर्पण
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 1971 में भारत ने बांग्लादेश (जिसे तब पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था) को पाकिस्तान से आजाद करवाने में मदद की थी. उस वक्त करीब 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों से आत्मसमर्पण कराया गया था. जंग के बाद भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो के बीच एक समझौते पर दस्तखत किए गए थे. इसे ही शिमला समझौते के नाम से जाना जाता है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें