शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजगढ़ जिले की सारंगपुर विधानसभा स्थित कपीलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तानियों को जमकर लताड़ा। 

पहलगाम घटना पर सीएम बोले- मर्द के बच्चे हों तो आमने-सामने फौज से मुकाबला करो

मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तान को जमकार लताड़ा। उन्होंने कहा, “धर्म पूछकर गोली मारते हो,डूब मरना चाहिए ऐसे लोगो को। अगर मर्द के बच्चे हो तो हमारी फौज से आमने-सामने सामना करो। तुम्हारे चीथड़े-चीथड़े कर देंगे।

सीएम ने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री 56 इंच के सीना वाले हैं। वे घर में घुसकर छोड़ेंगे नहीl हमारी सनातनी परांपरा में निहत्थे अगर लड़ने भी आए तो उसे लड़ने के लिए हथियार दिया जाता है। लेकिन कायरों ने निहत्थों पर वार किया।”

सीएम बोले- ऐसा लगा जैसे उज्जैन महाकाल लोक आ गया

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा लग नहीं रहा है कि मैं सारंगपुर में हूं। ऐसा लगा रहा है जैसे महाकाल लोक में हूं। आगे भी जिले में विकास लगातार किया जाएगा।

जो मांगो वो मिलेगा,अब राजगढ़,ब्यावरा और नरसिंहगढ़ की बारी 

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि जो भी डेम, विकास कार्य मांगो सब मिलेगा। अब सारंगपुर के बाद ब्यावरा ,राजगढ़ और नरसिंहगढ़ की बारी है। अगली बार वहां आऊंगा और विकास की गंगा बहाऊंगा।

दारु की दुकान बंद और दूध की दुकान चालू 

सीएम ने धार्मिक नगरी में शराबबंदी की बात दोहराते हुए कहा कि दारु की दुकान बंद और दूध की दुकान चालू कर दी है। जो भी इंडस्ट्री लगाना चाहता है उसे जमीन, लोन व अन्य सभी चीजें सरकार की मदद से उपलब्ध कराई जाएगी।  

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने कमलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान महादेव का जलाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने कालीसिंध नदी के घाट पर सफाई अभियान में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कपिलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित गौशाला का भ्रमण कर गौपूजन भी किया। वही करोड़ो रूपए के विकास कार्यो का लोकार्पण किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H