शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें तबादला नीति समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। वहीं मंत्री परिषद की बैठक के बाद सीएम दिल्ली और जयपुर भी जाएंगे।

CM के आज के कार्यक्रम

तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम डॉ मोहन यादव सुबह 11.30 बजे इंदौर के रवींद्र नाट्य गृह पहुंचेंगे। जहां वे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12.45 बजे इंदौर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1.20 बजे कैबिनेट की बैठक में शिरकत करेंगे। कैबिनेट की बैठक के बाद दोपहर 3 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दिल्ली से शाम 6.45 बजे जयपुर रवाना होंगे। जयपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें: मौत के कुएं से 4 जिंदगी बचाई: मनोहर सिंह को मरणोपरांत ‘जीवनरक्षा पदक’ से सम्मानित करेगी MP सरकार, CM डॉ. मोहन ने की घोषणा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी

165 यात्री हज के लिए होंगे रवाना

आज से हज के मुकद्दस सफर का आगाज शुरू होगा। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से हज की पहली उड़ान शाम 7:35 बजे रवाना होगी। इसमें 165 यात्री होंगे। यह फ्लाइट सीधे मदीना के लिए उड़ान भरेगी।

भोपाल में आज भी बिजली रहेगी गुल

राजधानी भोपाल में मंगलवार को भी 40 इलाकों में बिजली गुल रहेगी। सुबह 6 से 6.30 बजे तक एवं शाम 4 से 4.30 बजे तक चंदन नगर, कैलाश नगर, गौतम नगर एवं आसपास, सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक पुतली घर, इंद्रा नगर, न्यू राजीव नगर, वसुंधरा कॉलोनी, टीला जमालपुरा, पीएंडटी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड टीला एवं आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: हर साल होगी MPPSC परीक्षा, CM डॉ. मोहन ने दिए निर्देश, कहा- कोई भी पद खाली न रहे

वहीं सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खेल छात्रावास, गैस राहत, विवेकानंद कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, यूनीहोम कॉलोनी, कांकरिया, इनायतपुर, सेमरी, इमलिया, देहरी कलां, सुरैया नगर, अमरावत, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, पन्ना नगर, देवकी नगर, करोंद, पंचवटी फेस-1 और 2, कृषि अनुसंधान कॉलोनी, अरेरा क्लब, 74 बंग्लो, निशात कॉलोनी, जेपी हॉस्पिटल, रेडक्रास हॉस्पिटल, रचना नगर, कस्तूरबा नगर एवं आसपास के इलाके में बिजली नहीं आएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H