CG Weather Update : रायपुर। छत्तीसगढ़ में 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पड़ने वाली भीषण गर्मी के बीच बारिश और अलवृष्टि ने लोगों को राहत दी है. प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम सुहावना हो चुका है. रायपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा और कवर्धा जिले में बारिश के साथ ओले गिरे. आज भी मौसम विभाग ने बारिश, अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना जताई है. साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है, यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहेगा.

बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान रायपुर में 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया. 

इसे भी पढ़ें : झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों को मिली राहत, कई जिलों में 40 से नीचे लुढका पारा, बारिश और तेज हवा को लेकर अलर्ट जारी

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, प्रदेश में आज यानी 29 अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात और ओलावृष्टि होने की संभावना है. मौसमी प्रणालियों के चलते तापमान में गिरावट हो सकती है.

Bihar Rain Alert,bihar weather news,bihar weather alert,imd rain alert,imd alert,patna rain alert news,patna weather news,bihar news,bihar news update,patna news,patna rain alert

बीते 24 घंटे में बिलासपुर में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रारोड में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री रहा. अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री दर्ज किया गया. जगदलपुर में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री रहा. वहीं दुर्ग और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया गया.

अगले 2 दिनों में 2-4 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी की संभावना 

राज्य में 28 अप्रैल को प्रदेश में मध्यम से तीव्र मेघगर्जन, तेज हवाएं, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-4°C की वृद्धि होने की संभावना है.

CG Weather Update : रायपुर में आज मौसम का हाल

रायपुर में आज आकाश आंशिक मेघमय रहने तथा गरज- चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23  डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।