प्रयागराज. एफसीआई अफसर और उनकी पत्नी की घर में घुसकर धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आय़ा है. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद कातिल घर में लूटपाट करके फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. एसआईटी जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘महा अन्यायराज’, सांसद रामजी लाल सुमन के हमलावरों की रिहाई पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- ये है भाजपा राज में…

बता दें कि पूरी घटना नैनी के एडीए कॉलोनी की है. जहां दिनदहाड़े एफसीआई के सेवानिवृत्त अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मीना श्रीवास्तव पर धारदार हथियार से हमला हुआ. हमले में अरुण कुमार के सिर, सीने, गर्दन, और कंधे पर 7 घाव मिले हैं. वहीं उनकी पत्नी के सिर में भी गहरी चोट देखने को मिली है. चोट को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा कि हमला किसी भारी चीज से किया गया है.

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में डबल मर्डर : बुजुर्ग दंपत्ति की निर्मम हत्या, खून से लथपथ मिला शव, हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो अरुण श्रीवास्तव की लाश कमरे में मिली. वहीं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल थीं, जिनको तत्काल इलाज के लिए भेजा गया. जिनकी अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने घर में तलाशी ली तो आलमारी का ताला टूटा मिला और घर में सामान फैला मिला. ऐसे में लूट की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. पूछताछ की जा रही है.