Motihari Vigilance department : मोतिहारी/ सोहराब आलम की रिपोर्ट…
बिहार में एक बार फिर घूसखोर अफसर को निगरानी विभाग ने गिरफ्तार किया है। जिले में निगरानी की टीम ने कार्यपालक अभियंता योजना एवं विकास विभाग के अजय कुमार को घूस लेते हुए पकड़ा है। घूसखोर पदाधिकारी, दो लाख रुपए घूस लेते पकडे गए है। अजय कुमार पेमेंट करने के नाम पर पैसा ले रहे थे। जिसकी शिकायत निगरानी विभाग से की गई थी। निगरानी विभाग ने घूसखोर अफसर को गिरफ्तार किया है।
3 लाख रुपए मांग किया
निगरानी विभाग ने दो लाख रुपए घूस लेते योजना एवं विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। निगरानी ने यह कार्यवाई शहर के राजा बाजार स्थित उनके आवास से किया है।
आपको बता दें कि ठेकेदार संतोष कुमार के द्वारा 3 करोड़ के किसी योजना का कार्य किया गया था जिसकी प्रथम राशि 60 लाख रुपए निकासी होनी थी और इसी के एवज में कार्यपालक अभियंता द्वारा बतौर घूस 3 लाख रुपए मांग किया गया था। जिसमें ठेकेदार सुबह सुबह दो लाख रुपए लेकर पहुंचा और पहले से निगरानी टीम नजर रखे हुए थी और ठेकेदार ने जैसे ही रुपए दिया और अभियंता गिनाने लगे तभी निगरानी ने रंगे हाथ दबोचा और अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
पहले भी कई लोगों पर हो चुकी है कार्रवाई
इसके पहले सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में जमीन सर्वे कानूनगो विकास कुमार को निगरानी की टीम ने 5 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा था। निगरानी के डीएसपी सुजीत कुमार सागर के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की थी। गुड़िया पंचायत में कार्यरत विकास कुमार के खिलाफ महेशुआ पंचायत के अनुपम कुमार ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था.
10 हजार रुपए का डिमांड
आरोप था कि विकास रकवा बढ़ाने के नाम पर 10 हजार रुपए का डिमांड किया था, जिसमें परिवादी ने 5 हजार दिए और 5 हजार काम खत्म होने के बाद देने की बात कही थी। परिवादी अनुपम कुमार महेशुआ का रहने वाला है। निगरानी टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक सुजीत कुमार सागर व समीर चंद्र झा ने किया।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें