कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बहुचर्चित आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में उनके करीबी भी रडार पर आये है। इसी कड़ी में चेक पोस्टों पर तैनात रहे इंस्पेक्टर और चार आरक्षकों को लोकायुक्त पुलिस ने नोटिस जारी किया है। मामले में परिवहन इंस्पेक्टर किशोर सिंह बघेल, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर वीरेश कुमार तुमराम सहित 4 आरक्षकों को नोटिस जारी किया है।

बता दें कि सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित घर पर लोकायुक्त ने 9 दिसंबर 2024 को छापेमार कार्रवाई की थी। छापे के दौरान करोड़ों का कैश और सोना मिला था। आयकर विभाग की टीम ने एक लग्जरी कार से 11 करोड़ कैश और 52 किलो सोना बरामद किया था। मामले उजागर होते ही प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया था। सत्ता पक्ष और विपक्ष में मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर रहा है।

एक मई को लोकायुक्त ऑफिस भोपाल में पूछताछ

ग्वालियर के आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट संकेत साहू ने सौरभ शर्मा के इशारे पर काम करने वाले परिवहन आरक्षकों के साथ ही परिवहन निरीक्षकों की शिकायत लोकायुक्त, ED, इनकम टैक्स से बीते 29 दिसंबर 2024 को की थी। शिकायत में दिए गए तथ्यों और जानकारी के आधार पर लोकायुक्त भोपाल ने इन सभी को नोटिस जारी किया है। ये सब 01 मई 2025 को सुबह 11 बजे संभागीय लोकायुक्त ऑफिस भोपाल में उपस्थित होंगे जहां जांच अधिकारी पूछताछ करेंगे।

MP में ‘अजमेर कांड’ पार्ट-2 मामलाः 4 आरोपियों के मोबाइल से मिले 20 से ज्यादा अश्लील वीडियो

परत-दर-परत नए खुलासे

बता दें कि मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी और जांच जारी है। मामले में अभी बहुत सारे पहलुओं में बहुत कुछ साफ होना है। विपक्ष ने सरकार सहित परिवहन मंत्री पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। फिलहाल मामले में लोकायुक्त, ईडी और ईओडब्ल्यू कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए जांच कर रही है। ऐसे में देखना होगा कि लोकायुक्त की पूछताछ में परत-दर-परत किस तरह के नए खुलासे होते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H