Araria News: बिहार के अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में कल सोमवार (28 अप्रैल) को उदाहाट हाई स्कूल मैदान में वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में एक सभा का आयोजन किया गया था. सभा के दौरान कुछ युवकों द्वारा मंच के सामने कथित तौर पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल फोटो को संज्ञान में लेते हुए महलगांव थाने की पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
पूर्व सांसद ने कराया था सभा का आयोजन
बता दें कि सभा का आयोजन पूर्व सांसद सरफराज आलम ने किया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. सभा समाप्त होने के बाद लोग अपने घर लौट गए, लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन का झंडा लहराने का फोटो सामने आया.
साजिश रचने का लगाया आरोप
घटना को लेकर सासंद सरफराज आलम की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि, उनकी सभा में व्यवधान डालने की कोशिश पहले से की जा रही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधियों ने उन्हें बदनाम करने के लिए यह साजिश रची है. उन्होंने प्रशासन से मामले की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
मामले पर अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि, महलगांव थाना पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. पूछताछ के बाद ही मामले की पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
ये भी पढ़ें- पश्चिम में बक्सर और पूर्व में मोकामा तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, कम होगी उत्तर-दक्षिण बिहार की दूरी
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें