महाराष्ट्र के बांद्रा स्थित लिंक स्क्वायर मॉल के क्रोमा शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे शोरूम को भारी नुकसान हुआ है. यह घटना सुबह 4 बजे हुई, और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है. लिंक स्क्वायर मॉल चार मंजिला इमारत है, जहां आग शोरूम के बेसमेंट से शुरू होकर ऊपरी मंजिलों तक फैलती हुई दिखाई दे रही है. मौके पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां सक्रिय हैं.

भारत ने UN में खोली पाकिस्तान की पोल,पहले खुद कबूली आतंकी पालने की बात, अब क्या करेंगे शहबाज

बांद्रा के लिंकिन रोड पर लिंक स्क्वायर मॉल में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

किसी के घायल होने की सूचना नहीं

एक नगर निगम प्रवक्ता ने जानकारी दी कि मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुरोध पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. यह टीम सुबह 7.50 बजे पहुंची. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर प्रभावित इमारत के पास स्थित एक अन्य इमारत को खाली करवा दिया गया है.

महिला समृद्धि योजना: बैंक से पूरे ₹2500 नहीं निकाल सकेंगी महिलाएं? जानें क्या है दिल्ली सरकार का प्लान

फायर ब्रिगेड की लापरवाही से बढ़ी आग- जीशान सिद्दीकी

बांद्रा के मॉल में आग लगने के बाद एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने कहा कि वे सुबह 4 बजे से मौके पर हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि आग की तीव्रता फायर ब्रिगेड की लापरवाही के कारण बढ़ी. सिद्दीकी ने बताया कि बेसमेंट में क्रोमा के क्षेत्र में एक छोटा सा स्पार्क हुआ था, जिसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड से और पानी लाने का अनुरोध किया, लेकिन उनके पास आवश्यक उपकरण नहीं थे. यदि उपकरण मौजूद थे, तो उनका सही उपयोग करना भी उन्हें नहीं आता था.

जीशान सिद्दीकी ने कहा कि यह स्थिति अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने बताया कि उन्होंने बार-बार बताया कि ऊपर रेस्टोरेंट और गैस सिलेंडर हैं, लेकिन फायर डिपार्टमेंट ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. आम जनता का मानना है कि यह फायर ब्रिगेड की लापरवाही का परिणाम है.

कॉमनवेल्थ गेम्स केस में 14 साल बाद सुरेश कलमाड़ी को क्लीन चिट, ED ने कोर्ट में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट

NDRF की टीम मौके पर पहुंची

NDRF की टीम बांद्रा में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है. वर्तमान में कोई व्यक्ति अंदर फंसा नहीं है, लेकिन इस घटना से दुकानदारों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. दुकानदार अपने सामान को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. जिशान सिद्दीकी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि आग की तीव्रता दमकल विभाग की लापरवाही के कारण बढ़ी है.