बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनका कोई भी पोस्ट वायरल होने में समय नहीं लगता है. हाल ही में अब एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शर्टलेस फोटोज के साथ एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट ने उनके फैंस को दीवाना बना दिया है.

पूल में शर्टलेस दिखे सलमान

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) ने सोमवार रात को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपनी तीन फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में वो डैशिंग लुक के साथ स्विमिंग पूल में आराम करते हुए अपनी शानदार बॉडी फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं. फोटोज को देखने के बाद फैंस सलमान खान (Salman Khan) की जबरदस्त फिजिक की तारीफ कर रहे हैं.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

इस पोस्ट के साथ सलमान खान (Salman Khan) ने एक मजेदार कैप्शन दिया है. फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ का गाना ‘ईलो जी सनम हम आ गए’ का जिक्र किया है. ये फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है. साल 1994 की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ 25 अप्रैल को फिर से रिलीज हुई है. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

सलमान खान का वर्कफ्रंट

सलमान खान (Salman Khan) के फ्रंट की बात करें तो, आखिरी बार उन्हें एआर मुरुगादॉस (AR Murugadoss) द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा फिल्म सिकंदर (Sikandar) में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे.