आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां कृषि उपज मंडी में लोडिंग टेम्पो ने एक किसान को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि मृतक किसान मंदसौर से उपज लेकर आया था।
नीमच की औषधि कृषि उपज मंडी में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई। जब मंदसौर जिले के बनी गांव से अश्वगंधा उपज लेकर आये बुजुर्ग किसान मोहन लाल (52) पिता शोभाराम को लोडिंग टेम्पो ने कुचल दिया। किसान रात्रि में मंडी प्रांगण में ही त्रिपाल पर सो रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 6 बजे राजस्थान के झालावाड़ से आये एक लोडिंग टेम्पो चालक ने वाहन को पीछे लेते समय जमीन पर सो रहे किसान को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: शिक्षक की गंदी करतूत! छात्राओं संग अश्लील हरकत, मुंह बंद रखने के लिए देता था अंडर गारमेंट, लिपस्टिक और पाउडर, डेढ़ महीने से स्कूल नहीं जा रहे बच्चे
वहीं हादसे के बाद टेम्पो चालक मौके से फरार हो गया। हांलाकि बाद में उसे मंडी से ही पकड़ लिया गया। घटना का पता लोगों को तब हुआ जब किसान को घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा देखा। जिसके बाद एंबुलेंस को सूचना दी गई। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। नीमच जिला अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा।
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने नाबालिग को दी गर्भपात की अनुमतिः कहा- यातना झेल रही नाबालिग की पीड़ा को देखकर न्यायालय मूदर्शक नहीं रह सकता
इस मामले में पुलिस लोडिंग टेम्पो क्रमांक RJ 14 GH 9863 को जब्त कर लिया है। वहीं ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मंडी सचिव उमेश बसेड़िया और निरीक्षक समीर दास भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे की चेकिंग की। साथ ही इस संबंध में नीमच केंट थाने में शिकायत दर्ज करावाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें