Ayodhya News. भगवान प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में मंगलवार को एक ऐतिहासिक पल साक्षी बना, जब राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर 42 फीट ऊंचा ध्वज दंड विधिवत स्थापित किया गया.

वैशाख शुक्ल द्वितीया के पावन अवसर पर सुबह 6.30 बजे से ध्वज दंड स्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ हुई और लगभग डेढ़ घंटे के भीतर, सुबह 8.00 बजे तक यह कार्य पूर्ण कर लिया गया.

ध्वज दंड स्थापना परंपरागत वैदिक विधि-विधान और गहन श्रद्धा के साथ सम्पन्न की गई. इस पावन आयोजन में मंदिर निर्माण से जुड़े अधिकारी, पुजारीगण और अनेक विशिष्ट जन उपस्थित रहे.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ है.

चंपत राय ने कहा कि अब रामलला के भव्य मंदिर के शिखर पर प्रतिष्ठित यह ध्वज दूर से ही श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा और आस्था का प्रतीक बनेगा.

आपको बता दें कि शिखर कलश समेत मंदिर की ऊंचाई 161 फुट है और अब इसमें 42 फुट का ध्वज दंड भी शामिल हो गया है. 

ध्वज दंड को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह

ध्वज दंड की स्थापना के साथ ही राम मंदिर निर्माण कार्य एक और महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर गया है, जिससे श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह और आस्था का माहौल बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- बयानबाजी, बवाल और FIR: लखनऊ यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर पर केस दर्ज, धर्म और आतंकवाद को लेकर कही थे बात…