उमेश यादव, सागर। जिले की बीना सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीती निर्मला सप्रे एक बार फिर चर्चा में है। बीजेपी जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी द्वारा जारी बीना मंडल की कार्यकारणी लिस्ट में विधायक निर्मला सप्रे को स्थायी आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया। लिस्ट के वायरल होने और सोशल मीडिया में चर्चा के बाद जिला अध्यक्ष ने संशोधित सूची जारी कर उनका नाम हटा दिया है।
दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी मंच पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सामने भाजपा का गमछा पहन कर भाजपा में आने का ऐलान करने वाली सागर जिले की कांग्रेस से जीती एकमात्र बीना विधायक निर्मला सप्रे ने अभी तक अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है। कांग्रेस लगातार निर्मला सप्रे की सदस्यता समाप्त करने की मांग उठा रही है। मामला न्यायालय में लंबित है। निर्मला सप्रे ने अभी तक कांग्रेस नहीं छोड़ी है और वे लगातार बीजेपी के कार्यक्रमों में शामिल भी हो रही है। बीना बीजेपी मंडल की लिस्ट में विधायक सप्रे का नाम आने से कांग्रेस एक बार फिर हमलावर है।
बीजेपी का स्पष्टीकरण और कांग्रेस का पलटवार
मध्यप्रदेश बीजेपी कार्यकाल प्रभारी और विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि- बीना विधायक निर्मला सप्रे को लेकर हमारे जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि त्रुटि बस टाइपिस्ट से टाइपिंग में गलती हुई है। अब उनका नाम हटाकर वास्तविक सूची जारी कर दी गई है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने किया पलटवार करते हुए कहा कि- बीजेपी गजब है। टायपिंग मिस्टेक से क्या बीजेपी के टिकट भी बंटे हैं। निर्मला स्प्रे बीजेपी की सदस्य हैं। विधानसभा अध्यक्ष से मांग की कि निर्मला सप्रे की सदस्यता समाप्त करें और बीना में उपचुनाव कराए जाएं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें