कुंदन कुमार, पटना. जदयू आज भामा शाह की जयंती मना रही है। पार्टी का कार्यक्रम प्रदेश दफ्तर में आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए है। दनवीर– शूरवीर भामाशाह की जयंती के मौके पर जदयू कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे उनके साथ मंत्री विजय चौधरी, मंत्री सुनील कुमार, मंत्री सुमित सिंह के साथ कई वरिष्ठ नेता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में शमिल हुए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मंत्रियों को पगड़ी और गमछा देकर स्वागत करते हुए दिखे गए।

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना में मंगलवार को JDU ऑफिस में भामाशाह जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. जहां नीतीश खुद लोगों का स्वागत करने लगे। कार्यक्रम में JDU MLC ललन सराफ हाथ में साफा और चुनरी लेकर खड़े थे। जैसे ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पहुंचे, उन्होंने विधायक के हाथ से साफा और चुनरी लेकर उन्हें ही पहना दी। इसके बाद नीतीश कुमार कार्यक्रम में मौजूद बाकी मंत्रियों का भी खुद स्वागत करने लगे। उन्होंने मंत्रियों को पहले साफा पहनाया फिर गले में गमछा डाला।

पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया

इसके पहले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यानी 29 अप्रैल को दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में पुनाईचक पार्क स्थित शूरवीर दानवीर भामाशाह की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया और अपनी श्रद्धांजलि दी।