अशरफ अंसारी, इटावा. यूपी पुलिस आए दिन अपने करतूतों को लेकर चर्चा में रहती है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. जहां चौबिया थानाध्यक्ष ने एक रिटायर फौजी पर एक बाद एक कई थप्पड़ बरसाए. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रिटायर फौजी को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दिए. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें- प्यार, इजहार और फरारः होने वाले दामाद से दिल्लगी कर बैठी सास, फिर हुआ कुछ ऐसा कि दोनों हो गए फरार
फौजी पर बरसाए थप्पड़
इटावा से सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें देखा गया है कि एक दरोगा सिविल ड्रेस में एक व्यक्ति के घर पर मौजूद दिखाई देता है. दरोगा उससे कुछ कहता है और उसके बाद सफेद कपड़े पहने एक शख्स पर थप्पड़ मारने लगता है. एक नहीं दो नहीं, बल्कि कई थप्पड़ मारते हैं और उसके बाद किसी से कहते हैं कि एक एप्लीकेशन लिख कर दो इसको मैं जेल भेजूंगा.
इसे भी पढ़ें- ‘राहुल गांधी जी, कृपया जातिवाद में मत उलझाएं’, Rahul Gandhi के दौरे से पहले पोस्टरबाजी, भाजपा नेता ने पोस्टर लगवाकर जो कहा…
डीजे बजाने को लेकर पीटा
वायरल वीडियो चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बख्तियारपुर का बताया जा रहा है. बताया गया कि यहां रहने वाले सर्वेश कुमार के घर पर डीजे बजाई जा रहे थे, जिसको लेकर किसी ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही चौबिया थानाध्यक्ष विपिन मालिक अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने पूरे मामले को समझा और उसके बाद रिटायर फौजी सर्वेश कुमार को थप्पड़ मारने लगे. रिटायर फौजी कहता है कि उसके हाथ में चोट लगी हुई है, लेकिन थानाध्यक्ष उसकी चोट को नहीं देखते हैं और थप्पड़ बरसाते हुए गाली देते हैं. वायरल वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जो 16 अप्रैल 2025 रात तकरीबन 11:45 का है. वही इस मामले में पूर्व सैनिक ने आरोप लगाया है कि पुलिस उसके घर में रखा सामान उठाकर ले गई. वहीं पूर्व सैनिक ने थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें