Mango Iced Tea Recipe: गर्मी के इस मौसम में मैंगो आइस्ड टी एक परफेक्ट रेसिपी है, जो न सिर्फ़ ठंडक देती है, बल्कि आम की मिठास और चाय की खुशबू से मूड भी तरोताज़ा कर देती है. आइए, जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी.

Also Read This: Tea Bags Health Risk: सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक है टी बैग वाली चाय, जानें कितना हो सकता नुकसानदेह…

सामग्री (Mango Iced Tea Recipe)

  • टी बैग्स – 2
  • पानी – 1 कप
  • आम का पल्प (फ्रेश या कैन वाला) – 1 कप
  • चीनी – 2 टेबल स्पून
  • नींबू का रस – 2 टेबल स्पून
  • बर्फ के टुकड़े – आवश्यकता अनुसार
  • पुदीने की पत्तियां – गार्निश के लिए

Also Read This: Benefits of Drinking Water: दिनभर में कब-कब पानी पीना होता है सेहत के लिए सबसे फायदेमंद…

विधि (Mango Iced Tea Recipe)

  • सबसे पहले एक पैन में पानी उबालें. जब पानी उबलने लगे, तो उसमें टी बैग्स डालें (या काली चाय डालकर 2–3 मिनट तक उबालें).
  • गैस बंद करें और चाय को 5 मिनट के लिए ढककर रख दें ताकि उसका स्वाद अच्छी तरह से आ जाए.
  • अब इसे छान लें और पूरी तरह ठंडा होने दें.
  • एक ब्लेंडर में आम का पल्प, चीनी और नींबू का रस डालें. अच्छे से ब्लेंड कर लें.
  • अब इसमें ठंडी की हुई चाय मिलाएं और हल्का सा मिक्स करें.
  • एक गिलास में बर्फ के टुकड़े डालें और ऊपर से यह आम-चाय का मिश्रण डालें.
  • पुदीने की पत्तियों से सजाएं और तुरंत परोसें.

Also Read This: क्या आपने कभी दाल या सब्जी में नींबू डालकर खाया है? जानिए इसके जबरदस्त फायदे…