Samvidhan Bachao Yatra पटना/ कुंदन कुमार की रिपोर्ट…
कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के अगुवाई में आज संविधान पैदल यात्रा की शुरुआत की गई है। आज सदाकत आश्रम से सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता संविधान पैदल यात्रा पर निकले और पटना के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने शपथ लिया कि संविधान को किसी न किसी तरह बचाना हर कांग्रेस जन का कर्तव्य है और उसको लेकर जो प्रयास करना होगा वह हम लोग करेंगे।
केंद्र में बैठी हुई सरकार कर रही दुरुपयोग
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हम लोग शुरू से कहते रहे हैं कि देश में संविधान खतरे में है और यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट जो निर्णय देता है उसकी आलोचना तक कर दी जा रही है यहां तक की जांच एजेंसियों का भी दुरुपयोग केंद्र में बैठी हुई सरकार कर रही है देश की जनता भी देख रही है किस तरह से संविधान के नियमों का धज्जियां उड़ाया जा रहा है।
बिहार में संविधान बचाओ पैदल यात्रा
निश्चित तौर पर संविधान बचाओ यात्रा भी हमारे नेता ने किया है और हम लोग बिहार में संविधान बचाओ पैदल यात्रा करने जा रहे हैं जिसके तहत लोगों को यह हम समझने की कोशिश करेंगे कि केंद्र में जो बैठी हुई सरकार है हर कदम पर संविधान में लिखे हुए कानून का उल्लंघन कर रही है कांग्रेस लगातार इसका विरोध कर रही है और आगे भी विरोध करती रहेगी किसी भी हालत में संविधान को खतरे में नहीं पड़ने दिया जाएगा।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें