चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। नगर निगम के डंपर ने 6 साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने न सिर्फ सड़क पर जाम लगा दिया बल्कि डंपर में तोड़फोड़ भी कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ा और किसी तरह मामला शांत कराया।
डंपर चालक मौके से फरार
दरअसल मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी चौराहे का है जहां साइकिल से जा रही 6 साल की मासूम बच्ची निहारिका को नगर निगम के डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक और उसका साथी डंपर छोड़कर मौके से भागने में सफल हो गया।
आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
हादसे के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में घटनास्थल पहुंचे रहवासियों और परिजनों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने निगम के डंपर में तोड़फोड़ कर आरोपी को गिरफ्तार करने और उचित कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चक्का जाम को खुलवाया। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ। आजाद नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें