राजेश खन्ना का बंगला 'आशीर्वाद', जिसे कहा जाता है भूतिया और शापित आखिर क्या है कहानी
अमिताभ बच्चन के जलसा से लेकर शाहरुख खान के मन्नत तक, हम लोग अक्सर सेलेब्स के लैविश बंगलों के बारे सुनते रहते हैं.
उन बंगलों की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. सितारों के ये बंगले किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम भी नहीं होते हैं.
इसी कड़ी में मुंबई के कार्टर रोड पर एक बंगला हुआ करता था ‘आशीर्वाद’.
जी हां वही आशीर्वाद जो कभी राजेश खन्ना का आशियाना था. लेकिन एक समय ऐसा आया जब इसे भुतहा कहा जाने लगा.
राजेश खन्ना से पहले इसके कई मालिक बने, लेकिन सुपरस्टार की मौत के बाद आखिरकार बंगले को कौड़ियों के भाव बेचना पड़ा.
1960 के दशक में जब राजेन्द्र कुमार को पता चला कि यह बंगला सिर्फ 60 हजार में मिल रहा है तो उन्होंने इसे खरीद लिया.
उन्होंने इसे अपनी बेटी डिंपल के नाम पर रखा. बाद में जब राजेन्द्र कुमार ने एक और बंगला खरीदा तो उसका नाम भी डिंपल रख दिया.
यह बंगला अभिनेता के लिए लकी साबित हुआ और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं.
लेकिन बाद में 1968 में उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं और वह सपोर्टिंग रोल पर उतर आए. आखिरकार राजेन्द्र कुमार को भी यह बंगला बेचना पड़ा.
मई में रिलीज होने जा रही ये धमाकेदार movies और Series, फटाफट कर ले Booking
Learn more