Bihar News: नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र से एक ट्रक पर लदी करीब 13 लाख रुपये की चीनी रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. यह ट्रक गोपालगंज से नालंदा आ रहा था, जिसे पुलिस ने जीपीएस लोकेशन के आधार पर दीपनगर के मामू-भगना के पास लावारिस हालत में बरामद किया है.
3 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
दरअसल, बिहार थाना क्षेत्र के खंदक पर निवासी खाद्य सामग्री व्यवसायी सत्येंद्र कुमार ने दीपनगर थाना में ट्रक ड्राइवर समेत 3 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उन्होंने विष्णु शुगर मिल, गोपालगंज से 24 अप्रैल को 600 बोरी चीनी गुप्ता रोड लाइंस के माध्यम से ट्रक पर लोड करवाई थी. ट्रक 25 अप्रैल को बिहारशरीफ पहुंचना था, लेकिन वह नहीं पहुंचा.
चीनी की बोरियां हुई गायब
व्यापारी के अनुसार 25 अप्रैल की रात ड्राइवर से बात हुई थी, जिसने बताया कि वह फतुहा में खाना खा रहा है और जल्द ही बिहारशरीफ पहुंचेगा. इसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा, जब ट्रक का लोकेशन ट्रैक किया गया, तो वह दीपनगर थाना क्षेत्र के मामू-भगना के पास मिला. मौके पर पहुंचने पर ट्रक में लदी चीनी की सारी बोरियां गायब पाई गईं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि लदी हुई चीनी की कुल कीमत 12,88,665 रुपये बताई गई है. वहीं, दीपनगर थाना प्रभारी जितेंद्र राम ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. ट्रक ड्राइवर का मोबाइल फोन बंद है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और गायब हुई चीनी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बहू के अवैध संबंध का विरोध करने पर ससुर की हत्या, प्रेमी के साथ मिलकर…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें