अलीगढ़. वैसे तो योगी सरकार के बेहतर कानून व्यवस्था के दावे करती है. लेकिन उन दावों में जरा भी सच्चाई नजर नहीं आती. अगर सच्चाई होती तो गुंडे-मवालियों के हौसले बुलंद न होते. प्रदेश के कानून व्यवस्था की स्थिति ऐसी है कि गुंडे अब अफसरों के साथ बदसलूकी करने में भी जरा सा भी नहीं सोच रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने महिला PCS अफसर की पिटाई की और प्राइवेट पार्ट को भी टच किया. अफसर का आरोप है कि बदमाश ने पिस्टल दिखाकर अपने बेटों के साथ पति और भाई को पीटा है. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या सीएम योगी के दावे कागजी ही मात्र हैं? अगर ऐसा है तो सीएम योगी और उनके नाकारा सिस्टम को झूठे और मनगढंत दावों के लिए जनता से माफी मांग लेनी चाहिए ! जो उन पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं.

इसे भी पढ़ें- टेररिस्टों को टैटू से जवाबः पहलगाम आतंकी हमले के बाद Tattoo बनाने उमड़ रही भीड़, जानिए ऐसा क्या लिखवा रहे हैं लोग

बता दें कि पूरा मामला बन्नादेवी थाना क्षेत्र के प्रतिभा कॉलोनीत का है. जहां महिला अफसर अपने घर के बाहर स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही थी, तभी मेघराज तोमर वहां पहुंचा और कुत्ते को डंडा मारने लगे. जब अफसर ने रोकने की कोशिश की तो गाली-गलौज किया. जिसके बाद अफसर ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत लिखने के कुछ दिन थाने बुलाया. इस दौरान आरोपी भी पहुंचा और धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली. जिसके बाद महिला अफसर चुपचाप घर चली गईं.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ का पुलिस वाला गुंडा! रिटायर फौजी पर दरोगा ने बरसाए थप्पड़ पर थप्पड़, देखें कानून के रखवाले का कांड का VIDEO

वहीं रात में जब महिला अफसर अपने पति और भाई के साथ कुत्ते को खाना खिला रही थी तभी आरोपी अपने बेटों के साथ पहुंचा और पिस्टल दिखाकर गाली-गलौज करने लगा. जब उसका विरोध किया तो आरोपी और उसके बेटों ने महिला अफसर के साथ पति और भाई की पिटाई कर दी. इस दौरान आरोपियों ने प्राइवेट पार्ट को भी टच किया और जान से मारने की धमकी भी दी. महिला अफसर का कहना है कि घटना से वह काफी डरी हुई हैं. साथ ही महिला अफसर ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.