नैनीताल. SSP प्रह्लाद नारायण मीणा ने दो पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है, जिसमें चौकी प्रभारी और कॉन्स्टेबल शामिल हैं. ड्यूटी में लापरवाही बतरने पर एसएसपी ने यह कार्रवाई की है. एसएसपी के इस एक्शन के बाद अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, चौकी प्रभारी राजपुरा एसआई नरेंद्र कुमार ने नाइट ड्यूटी के दौरान सुसाइड केस की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं देने और मौके से साक्ष्य नहीं जुटाई. थाने की अन्य टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्ति पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई न करने जैसे गंभीर लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड में पुलिस का खौफ खत्म ! दिनदहाड़े बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या, एक की हालत गंभीर
इधर, कांस्टेबल सुनील कुमार को ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए जाने और चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी अनुशासनहीनता और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करने पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है. एसएसपी का कहना है कि पुलिस का अनुशासन और कर्तव्यपालन सर्वोपरि है. ड्यूटी में लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं उत्तरदायित्वहीन व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें