Cannes 2025: कौन है Payal Kapadia, जिन्हें मिली जूरी की जिम्मेदारी
पायल कपाड़िया एक भारतीय फिल्म निर्माता हैं जिन्हें 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes 2025) की जूरी में शामिल किया गया है
पायल कपाड़िया ने फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से पढ़ाई की है.
उन्होंने 2017 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के ला सिनेफाउंडेशन सेक्शन में अपनी शॉर्ट फिल्म "आफ्टरनून क्लाउड्स" के साथ हिस्सा लिया था.
उनकी नॉन-फिक्शन फिल्म "ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग" ने 2021 में L'Oeil d'or (Golden Eye) पुरस्कार जीता था.
उनकी फिल्म "ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट" को 2024 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स से सम्मानित किया गया था.
पायल कपाड़िया को फ्रांस सरकार द्वारा उनके सिनेमा और भारत-फ्रांस के सांस्कृतिक रिश्तों में शानदार योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया है.
उनकी फिल्म "ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट" को गोल्डन ग्लोब्स 2025 में दो नामांकन भी मिले हैं.
उन्होंने नेशनल सोसाइटी ऑफ फिल्म क्रिटिक्स से बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार भी जीता है.
इन 5 हॉरर-थ्रिलर वेब सीरीज को देखने के बाद अकेले सो नहीं पायेंगे आप…
Learn more