जिले के तिल्दा ब्लॉक में अदाणी फाउंडेशन द्वारा सात दिवसीय समर कैंप का समापन शुक्रवार को किया गया. अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायपुर के सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत ग्राम ताराशिव में आयोजित इस समर कैंप में आसपास के 12 गांवों के 200 से अधिक स्कूली बच्चों ने भाग लिया. जिसमें बच्चों को पेंटिंग, रीडिंग, मिट्टी के खिलौने बनाना, नृत्य, शारीरिक खेल, क्राफ्ट, पपेट बनाना, ओरिगामी, योग, एक्शन वर्ड गेम्स, मेंहदी, अंताक्षरी और अन्य कई शैक्षणिक व मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला.

इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को विभिन्न प्रकार से रचनात्मक, मानसिक और शारीरिक क्षमता बढ़ाने में मदद मिली. साथ ही टीम वर्क और समूह गतिविधियों के जरिए उनमें सहयोग और सामूहिक प्रयास की भावना विकसित की गई. टिफिन शेयरिंग के माध्यम से बच्चों को आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया गया.

कैंप के समापन में उपस्थित ग्राम सरपंच पूर्णिमा मनीष वर्मा ने बच्चों को बधाईयां दीं और अदाणी फाउंडेशन टीम को कैंप के सफल आयोजन के लिए सराहा. क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस पहल की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया.

अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायपुर द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन अदाणी फाउंडेशन के द्वारा किया जाता है, जिसमें प्लांट के समीपस्थ ग्रामों में विभिन्न कार्य, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य पोषण, पर्यावरण सुधार, समुदाय विकास, ग्रामीण खेल विकास के कार्य किए जा रहे हैं.