DC vs KKR, IPL 2025 : आईपीएल 18 में आज 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

आईपीएल के 18वें सीजन के प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो इस मैच से पहले दिल्ली 12 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। इस सीजन में DC 9 मैचों में से 6 मैच जीत चुकी है, जबकि तीन में उसे हार मिली है। वहीं कोलकाता (KKR) ने अबतक 9 मैच खेलें है, इनमें से सिर्फ तीन जीत सकी है और 5 मैच में हार मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा है। कोलकाता अभी प्वाइंट्स टेबल में 7 अंकों के साथ 7वें नबंर पर है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली और कोलकाता के बीच अब तक आईपीएल में 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है। लेकिन 2022 से डीसी का पलड़ा भारी है, उसने पांच में से तीन मैच जीते हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में यह 5-5 से बराबर है, लेकिन केकेआर ने डीसी के खिलाफ आखिरी जीत 2017 में हासिल की थी, उसके बाद से उसे तीन हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें 2019 में सुपर ओवर में हार भी शामिल है।

DC vs KKR, IPL 2025 : अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी होती है। तेज आउटफील्ड और छोटी सीमाएं बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने की प्रेरित करती हैं। इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। ऐसे में उन्हें विकेट निकालने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होते हैं। स्पिनरों को पिच से मदद मिलती है और उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है। इस स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो काफी कठोर और सपाट है।

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders : संभावित प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स

फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा।

कोलकाता नाइट राइडर्स

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह/मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।